अतीक साबरी।
हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर बसपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच कहासुनी के बाद पथराव की नौबत आ गई। दोनों ओर से पथराव की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात को शांत किया। वहीं दूसरी ओर पुलिस बल क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है। पुलिस पथराव करने वालों को चिन्हित कर रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
मंगलौर सीट पर बसपा के सरवत करीम अंसारी ने बेहद करीबी मुकाबले में कांग्रेस के विधायक काजी निजामुद्दीन को हराया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बसपा के कुछ समर्थक विजय जुलूस निकाल रहे थे। इसका कांग्रेस के समर्थकों ने विरोध किया और दोनों पक्ष आमने—सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव हो गया। पथराव के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117