गन्ना मंत्री-सांसद के सामने विधायक समर्थको ने मेयर पर बोला हल्ला, वीडियो वायरल

तोशिफ अली।

रुड़की में गंगनहर पुल के पास छत्रपति शिवाजी महाराज के चौक के अनावरण पर शिलापट्ट पर नाम का विवाद इतना बढ़ा कि गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की मौजूदगी में विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थक मंच पर ही रुड़की में मेयर गौरव गोयल पर हावी हो गए। इसे देख रुड़की मेयर के समर्थक भी आग बबूला हो गए। और दोनों समर्थकों में कहासुनी हो गई हालांकि मंच से मंत्री जी की मौजूदगी का हवाला देते हुए दोनों के समर्थकों को समझाने का प्रयास किया गया। बाद में पुलिस ने झबरेड़ा विधायक देशराज के समर्थकों को मंच से बाहर किया। तब जाकर मामला शांत हुआ। असल में रुड़की में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण होना था इसके लिए कार्यक्रम रखा गया था भाजपा विधायक के समर्थकों सतीश शर्मा आदि का कहना था कि पहले सांसद सहित सभी विधयकों था। लेकिन बाद में मेयर गौरव गोयल ने विधायक देशराज कर्णवाल का नाम का हटा दिया और अपना नाम लिखवा दिया। यह विधायक देशराज कर्णवाल का पूरी तरीके का अपमान है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *