two year old minor girl was murdered in haridwar body found

पिता ने ही की दो साल की बच्ची की हत्या, पत्नी से चल रहा था बच्ची की कस्टडी को लेकर विवाद

विकास कुमार/अतीक साबरी।
सिडकुल थाना क्षेत्र के हजाराग्रंट में दो साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस का दावा है कि बच्ची की हत्या उसके ही पिता ने की थी। हत्या के बाद पिता ने खुद की भी जान लेने की कोशिश की लेकिन नाकाम होने के बाद पिता वहां से भाग गया। पुलिस फिलहाल आरोपी पिता की तलाश कर रही है। father killed his two year old daughter over dispute with wife #Daughtermurder


बच्ची की कस्टडी को लेकर पति-पत्नी में था विवाद
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि बच्ची के पिता कुलदीप और मां कोमल ऊर्फ शबाना बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों चार साल से एक साथ सिडकुल में ही रहते थे और दोनों को दो साल की बच्ची भी थी। कुलदीप बडोत का रहने वाला है जबकि शबाना बिजनौर की रहने वाली है। कुछ दिन पहले शबाना अपने गांव बिजनौर चली गई थी और अपनी बेटी को वापस मांग रही थी। लेकिन कुलदीप देना नहीं चाहता था। इसलिए दोनों में विवाद हो गया। मंगलवार को कुलदीप अपनी बेटी को बागपत ले गया और बाद में हरिद्वार लाया जहां उसने अपनी बेटी की गला रेंत कर हत्या कर दी। पिता फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। #Killerfather #interfatih marriage #Muslimmother #Hindufather #Bijnor #UttarPradesh

खबरों को व्हाटसअप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ें क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!