देहरादून कूच करने जा रहे किसानों को रोका, धरना

अतीक साबरी।
बुग्गावाला भारतीय किसान यूनियन बेदी के लोगो इकठा होकर देहरादून सचिवालय को कूच करने के लिए निकले थे।जिन्हें पुलिस ने अमानतगढ़ पुलिस चौकी पर ही रोक लिया है इससे नाराज किसानों ने सड़क पर ही धरने बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे, किसानों ने पुलिस प्रशाशन से देहरादून जाने के लिए मांग करने लगे लेकिन भारी पुलिस बल होने के चलते किसानों को देहरादून नही जाने दिया गया।
सोमवार को दोपहर के समय भारतीय किसान यूनियन बेदी के सेकड़ो किसान इकठा होकर देहरादून सचिवालय को कूच करने जा रहे थे।किसानों को उत्तराखण्ड पुलिस ने अमानतगढ़ पुलिस चौकी के पास ही रोक लिया है।इसके बाद किसान सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे है।जिससे लोगो को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।पुलिस ने एक साइड से लोगो को आवगमन के लिए खोला है। समाचार लिखाये जाने तक किसान सड़क पर ही बैठे रहे है।इस मौके पर किसान कारी नोशद राहुल बेदी रियाज राणा शलिम मुंतजिर राणा आदि लोग मौजूद रहे है।

Share News
error: Content is protected !!