विकास कुमार।
झारखण्ड के दुमका से हैरान करने वाली वीडियो सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल के छात्रों ने प्रेक्टिकल में कम नंबर देने से फेल होने का आरोप लगाते हुए गणित के टीचर और अन्य स्टाफ को पेड से बांधकर पीट दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो को सही पाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
घटना सोमवार की है जहां government run Scheduled Tribe Residential School के 11 छात्रों पर मास्टर को पीटने का आरोप लगा है। ये सभी छात्र कक्षा नौ में पढते थे और इस तरह की अफवाह सामने आई कि छात्र प्रेक्टिकल में कम नंबर दिए जाने के कारण फेल हो गए हैं। इसके बाद छात्रों का एक समूह स्कूल पहुंचा और टीचर को बंधकर बनाकर पेड से बांध दिया और उसके बाद मारपीट की और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। fail students beaten up government school teachers in jharkhand
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें
