encounter in Haridwar two police constable injured in firing of criminals cctv footage

पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों के वी​डियो आए सामने, आए कब्जे में, देखें वीडियो

विकास कुमार/अतीक साबरी।
लक्सर में दो पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इसमें पीले रंग की बाइक पर सवार बदमाश भागते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस ने नाकेबंदी कर एक बदमाश को पकड लिया है। हालांकि इसकी शिनाख्त की जा रही है। encounter in Haridwar two police constable injured in firing of criminals cctv footage


वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार में बढते अपराध को देखते हुए हरिद्वार पुलिस को चेतावनी जारी की है। उधर, हरिद्वार देहात पुलिस ने बदमाशों की शिनाख्त करने का दावा किया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस घटना में हरिद्वार पुलिस के दो सिपाहियों को गोली लगी है।

encounter in Haridwar two police constable injured in firing of criminals cctv footage
encounter in Haridwar two police constable injured in firing of criminals cctv footage

Share News
error: Content is protected !!