विकास कुमार/अतीक साबरी।
लक्सर में बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस कांस्टेबल को गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें एक बदमाश का पीछा करते हुए चेतक पुलिसकर्मी आते हैं और तभी बदमाश के दो साथी बाइक पर आते हुए उसे बिठा लेते हैं लेकिन पुलिसकर्मी भी अपनी बाइक वहां मोड देते हैं। तभी एक बदमाश तुरंत सिपाही के पैर में निशाना लगाते हुए गोली मार देता है। encounter in haridwar cctv video viral constable injured criminals escape
सिपाही को गोली मारने के अंदाज से बदमाशों के पेशेवर होने की बात सामने आ रही है। उधर ये भी बताया जा रहा है कि बदमाश लक्सर के एक व्यापारी को निशाना बनाने आए थे। हालांकि पुलिस बदमाशों को जल्द पकडने का दावा कर रही है लेकिन अभी तक बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल आपको बता दें कि बीते रविवार की शाम को लक्सर नगर निवासी व्यापारी सुनील बंसल के घर कई बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लक्सर की मेन बाजार चौकी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों का पीछा करते हुए जैसे ही दो पुलिसकर्मी ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, तभी भाग रहे एक बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के बाद मामला हाइलाइट होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसका संज्ञान लिया और अधिकारियों को 3 दिन के भीतर घटना का खुलासा करने के निर्देश भी दिए हैं। फिलहाल इस मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे हैं पुलिस अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।