विकास कुमार।
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र की राजा गार्डन कॉलोनी में हाथियों का एक झुंड घुस आया। इससे लोग सहम गए और घरों में ही कैद हो गए। वहीं पूरा वाकया सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त करने की मांग की है। स्थानीसय निवासी संदीप शर्मा ने बताया कि आए दिन क्षेत्र में वन्यजीवों का आतंक रहता है इसलिए वन विभाग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर वन विभाग के डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि मौसम बदलने के साथ हाथी गंगा नदी पार कर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं पूर्व में ये मार्ग हाथियों के लिए होते थे लेकिन अब यहां बस्तियां बन गई है। यहां से होकर हाथी खेतों में जाते हैं। फिर भी वन विभाग की टीमें यहां मुस्तैद है और फेनसिंग भी की गई है। इससे वन्यजीव यहां नहीं आ सकेंगे।
Share News