कुणाल दरगन।
पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर स्थित खेत मे गन्ने की फसल खाने आये हाथी की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। खेत यशपाल आये का बताया जा रहा है। किसानो की सूचना पर वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुच गई है। बताया जा रहा है की खेत मे पानी की ट्यूबेल पर लगे विधुत ट्रांसफार्मर से हाथी टकराया है। फिलहाल वन प्रभाग की टीम हाथी को करंट लगने का कारण तलास रही है।
गौरतलब है कि पथरी थाना क्षेत्र में राजाजी टाइगर रिजर्व से हाथी सर्दियों के मौसम में गन्ना खाने आते हैं।इसी कारण अक्सर पथरी क्षेत्र में वन्यजीव मानव संघर्ष के मामले सामने आ जाते हैं। इस क्षेत्र में गन्ने की फसल बड़े पैमाने पर उगाई जाती है। राजाजी टाइगर रिजर्व से यह इलाका लगा होने के कारण जहां हाथी गन्ने की फसल के लालच में पाक की सीमा पार कर खेतों में आ जाते हैं अक्सर वन विभाग की टीमें हाथी को वापस जंगल में खदेड़ देती है। लेकिन कई बार हाथी हादसे का शिकार भी हो जाते हैं । ताजा मामले में हाथी खेत में लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। हालांकि वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम के बाद हाथी की मौत का असल वजह बताने की बात कह रही है बावजूद इसके स्थानीय स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी के आतंक से वह परेशान हैं । और उनकी फसलों को लगातार नुकसान हो रहा है । स्थानीय निवासी अरशद ख्वाजा ने बताया के राजाजी टाइगर रिजर्व से आने वाले हाथियों को रोकने के लिए सरकार को दीवार खड़ी करनी चाहिए थी। लेकिन वन मंत्री हरक सिंह रावत अपने कर्तव्यों का पालन सही से नहीं कर रहे हैं। जल्द ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।