कुणाल दरगन।
विधानसभा चुनाव 2022 में एक दूसरे को शह मात देने के खेल का आगाज राजनैतिक दलों में अंदरखाने शुरु हो चुका है। चार दफा से हरिद्वार की विधानसभा सीट की कुर्सी पर काबिज मदन कौशिक अपने विधानसभा क्षेत्र को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो चुके है। कार्यकर्ताओं से बैठकों का दौर, पार्टी की सदस्यता, मान मनौव्वल से लेकर गिले शिकवे दूर करने में टीम मदन जी जान से जुट गई है, हालांकि यह एक्सरसाइज पार्टी के स्तर पर नहीं बल्कि टीम मदन के स्तर पर की जा रही है। कांग्रेस अपनी दिशा ही नहीं तय कर पा रही है। पर, पार्टी में मदन की घेराबंदी से लेकर चेहरे को लेकर चक्कसल जरूर तेज हो गई है। हां, आम आदमी पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कूद फांद अवश्य कर रही है।
विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट अभी से सुनाई देने लगी है। सोशल मीडिया पर हर दल के बयानवीर अपने अपने जीत के दावे बखूबी कर रहे है। विशेषकर पार्टी के सदस्यता अभियान पर हर किसी का पूरा फोकस है। भाजपाई विकास का नारा दे रहे है तो विपक्षी विकास के दावे को पूरी तरह से नकार रहे है। पर, हरिद्वार विधानसभा सीट को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने अपनी चुनावी तैयारी को धार देनी शुरू कर दी है। वे अपने करीबी कार्यकर्ताओं के संग आए दिन बैठक कर रहे है, उन्हें चुनावी टिप्स समझाए जा रहे हैं। वहीं क्षेत्र के माहौल की थाह भी ली जा रही हैं, यदि कही कोई नाराजगी सामने आ रही है तो उसे तत्काल दूर करने के निर्देश भी करीबीयों को दे रहे है।
मंत्री जी खुद भी कभी भी किसी वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर दस्तक दे देते है, मुलाकात भी बेहद गर्मजोशी से हो रही है। आयोजन चाहेछोटा हो या बड़ा हो उपस्थिति जरूर दर्ज करा रहे है। कांग्रेसी की सुस्ती अभी जारी है, वजह प्रत्याशी का चेहरा भी साफ न होना है। मेयर पति भी भाजपा के बुने जाल में ही उलझे नजर आते है। हां कांग्रेसी टीम रावत एवं टीम प्रीतम में बंटे जरुर दिखते है, ऐसे में दमखम की बात बेमानी सी ही है। आम आदमी पार्टी की उछलकूद शहर में नजर आ रही है, देखना दिलचस्प होगा विपक्षी घेराबंदी कर भी पाते या नहीं या फिर केवल आस्तीनें चढ़ा लेने तक ही सीमित रह जाएंगे।

मंत्री मदन कौशिक हुए सक्रिय, कांग्रेस नींद में, आप लगा रही जोर, मचा चुनावी शोर
Share News