कुणाल दरगन।
भारतीय जनता युवा मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी में हरिद्वार के डा. नीरज पंत को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि, उनको नया चेहरा माना जा रहा है लेकिन उनका पोर्टफोलियो ये बताने के लिए काफी है कि ये नये चेहरे में काफी दमखम हैं। डा. नीरज पंत माइक्रोबॉयलॉजी में पीएचडी हैं और उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है। यही नहीं वो एमएससी गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उनकी तालीम से ये तो साफ है कि वो एक पढ़े लिखे और समझदार नेता हैं और उन युवा नेताओं से बिल्कुल अलग हैं जिनको हरिद्वार में पुश्तैनी जमींदारा या होटल व्यवसायी होने का लाभ मिलता आया है।
वहीं विचारधारा की बात करें तो डा. नीरज पंत का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पुराना नाता है वो संघ के पिछले 17 सालों से सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वहीं चंडीगढ़ में आरएसएस में नगर शाखा में भी उन्हें दायित्व निभाया है। पंजाब विवि चंडीगढ़ में वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता भी रहे और यहां उन्होंने चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी भी निभाई। वहीं एबीवीपी चंडीगढ़ महानगर के महानगर संयोजक के तौर पर काम भी किया। इतना ही नहीं सामाजिक समस्याओं और उनको दूर करने के लिए उन्होंने एक गैर सरकारी संगठन राइजिंग इंडिया यूथ आर्गेनाईजेशन (रियो) की स्थापना की जो पिछले 3 वर्ष से युवाओं के बीच बहुत चर्चित है और 5 राज्यों में कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि अक्सर ये धारणा रहती है कि अच्छे तालीमयाफ्ता युवाओं को राजनीति से दूर रहना चाहिए। लेकिन मेरा मानना है कि राजनीति ही सेवा का सबसे सफल और सशक्त माध्यम है। इसके जरिए हम अपने समाज और देश की सेवा कर सकते हैं।

कौन है हरिद्वार के डा. नीरज पंत, जिन्हें भाजयुमो में मिली है बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें


Share News