आरोप: डा. लाल पैथ लैब एक्सपायरी इंजेक्शन से कर रही लोगों को हलाल, देखें वीडियो

कुणाल दरगन।
देश की जानी मानी डॉ लाल पैथोलॉजी लैब आमजन की जान से सीधे सीधे खिलवाड़ कर ही है। इस तरह का वाक्या बृहस्पतिवार को सामने आया है लेकिन आमजन की जागरुकता से लाल लैब प्रबंधन की बड़ी लापरवाही पकड़ में आ गई। पूरा मामला कुछ इस तरह है। वहीं डा. लाल पैथ लैब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मध्य हरिद्वार कालोनी की न्यू हरिद्वार कालोनी निवाासी राकेश वर्मा टीएचडीसी में मैनेजर के तौर पर कार्यनरत है। वह बृहस्पतिवार सुबह अपने बेटे ईशान वर्मा का टीबी का टेस्ट कराने के लिए शंकर आश्रम तिराहे के पास स्थित लाल पैथ लैब पर गए थे।

see video here

लैब कर्मचारी जब उनके बेटे को टीबी टेस्ट के लिए लगने वाला इंजेक्शन लगाने लगा तब उन्होंने उसका रैपर देखने के लिए ले लिया लेकिन वह उसे देखकर हक्के बक्के रह गए।
जिस इंजेक्शन का इस्तेमाल टीबी की जांच के लिए किया जा रहा था वह छह माह पूर्व ही एक्सपायर हो चुका था। उन्होंने जब लैब कर्मचारी को रैपर पर एक्सपायरी डेट दिखाई तब वह चुप्पी साध गया। सफाई में बोला कि उनसे यह गलती से हो गया। युवक के पिता राकेश वर्मा ने बताया कि वह सीएमओ से लेकर स्थानीय कोतवाली में लैब प्रबंधन की शिकायत करेंगे। यह आमजन की जान से सीधे सीधे खेल रहे है। कहा कि न जाने कितने आमजन को अब तक गलत इंजेक्शन लगाया जा चुका होगा। वहीं जब लाल पैथ लैब की हरिद्वार शाखा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनके कर्मचारी ने बताया कि स्टॉक में ये इंजेक्शन एक्सपायरी डेट का ही था और उसे लगाने से पहले ही देख लिया था। इंजेक्शन नहीं लगाया गया था।

Share News
error: Content is protected !!