double murder in uttarakhand udham singh nagar lover killed his girlfriend and mother

डबल मर्डर: सलमान ने एकतरफा प्यार में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या की, उत्तराखण्ड का मामला

विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर मोहल्ला अलीखां निवासी मां और बेटी की दिन दहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सलमान ने बांसफोड़ान चौकी पहुंचकर जुर्म कबूल करने के साथ सरेंडर कर दिया है।


प्रेम प्रसंग के बाद हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब नौ बजे की है जब अलीखां मौहल्ले का ही रहने वाला सलमान धारदार हथियार लेकर शीबा पुत्री रईस के घर पहुंच गया, और सडक पर ही उसने शीबा की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शीबा की मां ननिया की भी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शीबा के पिता और भाई सउदी अरब में काम करते हैं और सलमान भी हाल ही में सउदी अरब से लौटकर आया है। बताया जा रहा है कि सलमान की शीबा से दोस्ती थी लेकिन बाद में दोनों में विवाद हो गया था जिसके बाद शीबा ने सलमान से बात करना बंद कर दिया था इससे परेशान सलमान ने शीबा और उसकी मां की हत्या कर दी। double murder in uttarakhand udham singh nagar lover killed his girlfriend and mother


दिनदहाड़े दो हत्याओं को अंजाम देने के बाद सलमान खून से सना हथियार लेकर बांसफोड़ान चौकी पहुंच गया। जहां उसने मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि मैंने मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है। इतना सुनते ही चौकी पर हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने अानन-फानन में उसे हिरासत में लिया। उसके बाद अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News