डबल मर्डर Double Murder In Uttrakhand
अतीक साबरी।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई। बुधवार रात जनपद के रुद्रपुर स्थित ट्रांसिट कैंप थाने में रहने वाले संजय यादव और उनकी पत्नी सोनाली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई । हमलावर रात को उनके घर में घुसा और दोनों पर तेज हमला शुरू कर दिया।
चीख पुकार सुनकर संजय यादव की मां गौरी मंडल भी बाहर आई और हमलावर ने उन पर भी चाकू से हमला किया और वहां से फरार हो गया। पुलिस को हत्याकांड के बारे में हम सुराग लगे हैं। जिसमें यह बात सामने आई है कि संजय यादव के ही पुराने पड़ोसी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है।
हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि कोरोना में लॉकडाउन के दौरान संजय यादव और आरोपी पड़ोसी के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह कहीं और जाकर रहने लगा था। इस बीच पुरानी रंजिश में आरोपी पड़ोसी ने संजय यादव और उनकी पत्नी सोनाली पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी ।
पुलिस आरोपी पड़ोसी की तलाश कर रही है मृतक संजय यादव मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है और उसकी शादी रुद्रपुर के आजाद नगर में सोनाली से हुई थी तब से वह यहां घर जमाई बनकर रह रहा था संजय यादव सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था ।
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो
- Haridwar Viral News रेबीज ने बुझाया घर का एकलौता चिराग, कनखल के सौरभ शर्मा की मौत, तीन माह पहले काटा था
- Haridwar Viral News होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर लूट, तीन बदमाशों की तलाश, राठी का नाम लिया, नाकेबंदी
