विकास कुमार।
हरिद्वार में कांग्रेस का टिकट वितरण गले की फांस बन गया है। पहली सूची में रानीपुर सीट पर दावेदारों ने बगावत का ऐलान किया था, अब दूसरी सूची आने पर ज्वालापुर ज्वालापुर, खानपुर, लक्सर में भी बगावत हो गई। ज्वालापुर से प्रबल दावेदार एसपी सिंह इंजीनियर ने कहना है कि आज तक उन्होंने पार्टी के खिलाफ काम नहीं किया और क्षेत्र में कांग्रेस की बुनियाद डालने का काम किया। लेकिन जब भी लीडरशिप मजबूत होने का समय आता है उनके साथ धोखा किया जाता है। उन्होंने कहा कि समर्थकों के साथ बैठकर आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर लक्सर सीट पर अंतरिक्ष सैनी के आने के बाद माहौल और ज्यादा खराब हो गया है। अंतरिक्ष सैनी का टिकट होने के बाद मुस्लिम नेताओंं ने मीटिंग की है। हाजी तसलीम का कहना है कि हम पार्टी के साथ हैं लेकिन टिकट वितरण से नाराजगी हुई है। चार बजे मीटिंग के बाद निर्णय लिया जाएगा। उधर, खानपुर में बाहरी सुभाष चौधरी का टिकट होने पर स्थानीय नेताओं ने बिगुल बजा दिया है। जितेंद्र पंवार ने बताया कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जा रहा है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117