कुणाल दरगन।
दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में परीक्षा देने हरिद्वार आई हरियाणा की 22 साल की युवती को परीक्षा केंद संचालकों ने नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। परीक्षा कनखल के जगजीतपुर स्थित एसएम पब्लिक स्कूल में थी और आरोपी युवती ब्लूटूथ के जरिए नकल कर रही थी। हालांकि पुलिस ने अभी किसी को आरोपी नहीं बनाया है लेकिन माना जा रहा है कि ये कोई गिरोह हो सकता है और इस मामले में जांच के बाद अन्य नाम जोड़े जा सकते हैं। फिलहाल युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएससी स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस के सिपाही की भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी। और लिखित परीक्षा के लिए हरिद्वार के एसएम पब्लिक स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इसमें उत्तराखण्ड के अलावा दूसरे राज्यों के परीक्षार्थी भी परीक्षा देने आए थे। परीक्षा चल रही थी कि एक युवती की हरकतें थोडी संशय वाली थी। गौर से जांच करने पर युवती के कान में ब्लूटूथ डिवाइस पकड़ में आ गया। इसके बाद युवती को बाहर ले जाकर तलाशी ली गई।
युवती की पहचान रजनी पुत्री दिलबाग निवासी सोनीपत हरियाणा के तौर पर हुई है। इसके बाद युवती को कनखल थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करती पकड़ी गई ‘मुन्नी बहन’, ऐसे आई पकड़ में
Share News