Dehradun Viral News देहरादून में नाम बदलकर रह रही थी दो युवतियां गिरफ्तार, हड़कंप

Dehradun News देहरादून में पहचान बदलकर रह रही थी बांग्लादेशी युवतियां, बंगाल से घुसपैठ कर आई थी भारत
शेयर करें !

Dehradun Viral News देहरादून पुलिस ने अवैध भारत में अवैध तरीके से रह रही बांग्लादेश की दो युवतियों यास्मीन और राशिदा बेगम को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दोनों देहरादून के पूजा विहार चंद्रबनी इलाके में रहकर स्थानीय स्तर पर काम कर रही थी। पुलिस ने आपरेशन कॉलनेमी के तहत एक्शन लेते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कई दस्तावेज भी मिले हैं। दोनों को वापस डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

अवैध तरीके से घुसी थी भारत
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में, स्थानीय पुलिस, एलआईयू (स्थानीय खुफिया इकाई) और एसओजी (विशेष अभियान समूह) की संयुक्त टीम ने पूजा विहार चंद्रबनी इलाके से दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ और तलाशी के बाद, यह खुलासा हुआ कि ये दोनों महिलाएं बांग्लादेश की नागरिक हैं और अवैध रूप से भारत में घुसी थीं। उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और परिवार रजिस्टर का विवरण बरामद हुआ है।

Dehradun Viral News

Dehradun News देहरादून में पहचान बदलकर रह रही थी बांग्लादेशी युवतियां, बंगाल से घुसपैठ कर आई थी भारत
Dehradun News देहरादून में पहचान बदलकर रह रही थी बांग्लादेशी युवतियां, बंगाल से घुसपैठ कर आई थी भारत


दोंनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे पश्चिमी बंगाल सीमा से अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करके आई थीं। इन महिलाओं को नियमानुसार बांग्लादेश वापस भेजने (डिपोर्ट करने) की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत, देहरादून में अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर वापस भेजा गया था, और 7 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था।

गिरफ्तार महिलाओं का विवरण:

यासमीन, पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां, निवासी- शहीद मिया कॉलोनी, ग्राम/गली तेर रतन, पो0 सिलहट सदर, सिलहट नगर निगम, बांग्लादेश।
राशिदा बेगम, पुत्री मौहम्मद उल्ला, निवासी- ग्राम रामों, थाना और जिला चटग्राम, बांग्ला