Deepak Rawat videocut of cutting the crop in Haridwar

दीपक रावत ने खेत में काटे गेहूं, मजदूर-किसानों ने कही ये बात, देखें वीडियो

Avnish premi, Dehradun.

DM Haridwar Deepak Rawat एक बार फिर खेत मे उतरकर फसल काटने लगे। हरिद्वार के जवालापुर मे उन्होंने रबी की फसल काटी और इसका पूरा आनंद भी उठाया। आपको बता दे कि डीएम दीपक रावत अपने अलग अंदाज़ के लिए के लिए जाने जाते हैं और सोशल मीडिया पर इनकी ये अदा काफी पसंद भी की जाती है। ये अलग बात है कि सरकारी योजनाओं मे हरिद्वार लगातार पिछड़ रहा है और हाल ही मे हरिद्वार जनपद को अतिपिछड़ा घोषित किया गया था। बावजूद इसके हरिद्वार की जनता को दीपक रावत से बड़ी आशा है। Deepak Rawat videocut of cutting the crop in Haridwar.

हालांकि ये कोई पहला मौका नही है जब दीपक रावत खेत मे फसल काटने के लिए उतरे हैं इससे पहले भी दीपक रावत खेत का खेत मे किसान की तरह फसल काटते हुए नज़र आ चुके है ऐर इनका वीडियो भी खूब वायरल हो गया था।

देखें वीडियो…

वही खेत मे फसल काटने वाले मजदूरों ने कहा कि वो दीपक रावत को अपने बीच देखकर काफी खुश है। इससे उन्हें हौसला बंधा है। एक मजदूर इनाम ने बताया कि फसल काटना आम काम नही है इसमे काफी मेहनत लगती है। लेकिन ज़िलाधिकारी बेहद आराम से गेहूं काट रहे थे ऐसा लग रहा था कि वो पेशेवर हैं। वही किसानों ने भी उनके इस काम की तारिफ की है।

जिलाधिकारी दीपक रावत ने हाल ही में हरिद्वार में छापामार कर डेयरी की दुकान पर बिक रही शराब को पकडवाया था। हरिद्वार ड्राई एरिया होने के बाद भी बडे पैमान पर अवैध तरीके से शराब ​बिकती है। पुलिस अभी तक इस नेटवर्क को तोडने में नाकाम है।

ये भी पढें
कांग्रेसी नेत्री के बुरे दिन जारी, फेसबुक पर टिप्पणी पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

संघ से जुडे इन धर्मगुरुओं पर मेहरबान डबल इंजन सरकार, दिया ये तोहफा

Share News