विकास कुमार।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने बैरागी कैंप में कुंभ कार्यों के निरीक्षण के दौरान बिजली चोरी का मामला पकड़ लिया और कथित तौर पर बिजली चोरी करने वाले सोनू नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए बोल दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है लेकिन बिजली चोरी की हकीकत से ऊर्जा निगम ने खुद ही पर्दा उठा दिया है।
see video here
उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता वीएस पंवार ने बताया कि सोनू बिजली चोर नही है और ना ही बिजली चोरी कर रहा था, उसका मीटर लगा था और वो कर्मिशियल रेट से बिल भी अदा कर रहा है। हालांकि चूंकि मौके पर तारों को लेकर असमंजस था। हमने फिलहाल उसका कनेक्शन काट दिया है और उसे तार ठीक करने के लिए बोला है। असल में सोनू बैटरी रिक्शा चार्ज करता था और इसके और बिजली विभाग का दावा है कि उसने कनेक्शन लिया है।