land fraud in Haridwar two congress leader and saints booked by police

दलित भाजपा नेता को आरटीआई लगाने पीटा, दूसरे भाजपा नेता पर ही आरोप, मुकदमा दर्ज

अतीक साबरी।
भाजापा के अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ​अमरीश कुमार को आरटीआई लगाने के चलते पीटा गया। भाजपा नेता का आरोप है कि उन्होंने बहुद्देशीय साधन सहकारी समिति मेहवड खुद के संबंध में सूचना मांगी थी। इस पर समिति के अध्यक्ष अनिल पाल जो खुद भाजपा नेता है ने उनके साथ बैठक में मारपीट की और तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी थी।
घटना 2021 की है जब नेशल इंटर कालेज में समिति की बैठक चल रही थी। दलित भाजपा नेता अमरीष कुमार ने कहा कि इस दौरान उन्हें जातिसूचक शब्द भी कहे गए। वहीं इस संबंध में पुलिस को शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। इसके बाद एसएसपी को शिकायत की गई और जांच के बाद एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अनिल पाल के खिलाफ कलियर थाने में जातिसूचक शब्दों को कहने और मारपीट करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share News
error: Content is protected !!