criminal escaped from police custody in haridwar

हरिद्वार: अदालत में पेशी पर आया बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार, देखें वीडियो

विकास कुमार।
हरिद्वार के लक्सर से अदालत में पेशी पर आया एक बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। फरार होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया। लक्सर तहसील परिसर के आसपास पुलिस कर्मियों द्वारा घेराबंदी की गई है। गन्ने के खेतों में पुलिसकर्मी लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए है। फिलहाल लक्सर के सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी और एसएसआई अंकुर शर्मा भी मौके पर मौजूद है।

सीओ लक्सर ने बताया कि आरेापी गन्ने के खेतों में छुपा है और उसकी तलाश की जा रही है।
दरअसल आपको बता दें कि हरिद्वार जेल में बंद एक कैदी को आज पेशी के लिए लक्सर स्थित कोर्ट में लाया गया था। कोर्ट से वापस लौटते वक्त वो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी का नाम मधु पुत्र सुरकीदास बताया जा रहा है जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही मुस्काबाद गांव का निवासी है। जानकारी के मुताबिक मधु चोरी के केस में हरिद्वार की जिला जेल में बंद था। आज लक्सर कोर्ट में उसकी पेशी थी। फिलहाल आरोपी के फरार हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस टीमें लगातार गन्ने के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाकर उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

Share News
error: Content is protected !!