हरिद्वार: पुलिसवाले बनकर पंजाब के सर्राफा कारोबारी से लाखों की टप्पेबाजी, जेवरात ले उड़े

कुणाल दरगन।
पंजाब से ऋषिकेश जेवरातों की सप्लाई करने आए सर्राफा कारोबारी से लाखों रुपए के जेवरात की टप्पेबाजी करने का मामला सामने आया है। घटना रेलवे रोड से ललतारौ पुल के बीच बताई जा रही है। कारोबारी का आरोप है कि दो युवक उसके पास आए और खुद को पुलिसकर्मी बताया और उसके सामान की तालाशी लेने गए। इसके बाद वो चले गए लेकिन जब उसने वापस बैग को देखा तो उससे करीब पांच लाख रुपए के जेवरात गायब थे।
घटना की सूचना लगते हुए ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। नगर केातवाली प्रभारी अमरतजीत सिंह ने बताया कि कारोबारी गुरमीत पुत्र कुलवेंद्र निवासी तरनतारण, पंजाब ऋषिकेश आए थे और वहां से ललतारौ पुल हरिद्वार उतरे और रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच दो युवक बाइक पर उनके पास आए और खुद को पुंलिसकर्मी बताया और उनकी तलाशी लेने गए। फिलहाल युवकों की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को तलाशने का काम किया जा रहा है। माना जारहा है कि टप्पेजबाद ऋषिकेश से ही उनके पीछे लग गए थे।

Share News
error: Content is protected !!