0
0
विकास कुमार।
उधम सिंह नगर के गदरपुर में दौराने चेकिंग एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। हाईवे होने कारण यातायात तेजी से चल रहा था तभी उक्त व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण बीच सड़क में वाहनों के आगे गिर गया। तुरंत सीपीयू कर्मियों की उस व्यक्ति पर नजर पड़ी और सीपीयू कर्मचारी उस व्यक्ति कि तरफ तेजी से गए और उसे उठा कर सड़क किनारे ले गए तथा उस व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया उस व्यक्ति ने उपचार के बाद बताया कि आज सुबह उसकी माता का स्वर्गवास हो चुका हैं जिसके अंतिम यात्रा में शामिल होने घर जा रहा हूं। सीपीयू कर्मचारी द्वारा उक्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर बस में बैठा कर घर को भेजा गया। सीपीयू टीम में उपनिरीक्षक हेम चन्द्र,उपनिरीक्षक नवीन सुयाल, कांस्टेबल दीपक कुमार व कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह शामिल थे ।
Share News
Related posts:
दो पत्नियों और दो बच्चों की हत्या करने वाला साइको किलर 14 साल बाद गिरफ्तार, ऐसे आया कब्जे में
अय्याशी में दर्जी बना कर्जदार, कर्ज उतारने के लिए किया पड़ोसी की बेटी का अपहरण, गिरफ्तार
हत्या: मां पर थी दोस्त की बुरी नजर, जहर देकर मार डाला, पूरी रात तड़पता देखता रहा
मां के इलाज के लिए किशोरी को बहाने से ले जाकर राजस्थान में बेचा, विकलांग से कराई शादी
Average Rating