हरिद्वार गैस कांड: उत्तराखण्ड पुलिस के सिपाही ने तोड़ा दम, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

कुणाल दरगन।
हरिद्वार जनपद के मंगलौर सर्किल में हुए भयानक गैस सिलेंडर हादसे में गंभीर रूप से घायल उत्तराखण्ड पुलिस के सिपाही ने उपचार के दौरान दिल्ली में दम तोड़ दिया। सिपाही पंकज कुमार कश्यप निवासी थीथकी गांव, थाना मंगलौर, हरिद्वार देहरादून में एसपी क्राइम ब्रांच के गनर के तौर पर तैनात थे। दीवाली के मौके पर पंकज छुट्टी पर घर आए थे और बाजार में जरूरी खरीदारी करने निकले थे।
सात नवंबर को बालाजी स्वीट्स की दुकान में हुए तेज धमाके की चपेट में आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।  हादसे में 25 अन्य लोग भी घायल हुए थे। जबकि एक व्यक्ति की मौत की बात सामने आई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल पंकज कश्यप को उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
उनके पार्थिव शरीर को मंगलौर में उनके गांव लाया गया था और यहां उनकी सम्मान के साथ अंतिम विदाई भी दी गई। इस दौरान एसपी देहात स्वपन किशोर, सीओ मंगलौर अभय सिंह सहित अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे। गांव वालों की आंखें भी नम हो गई। वहीं गांव वालों का कहना है कि पंकज बहुत ​ही मिलनसार और खुशमिजाज इंसान थे।

 

Share News
error: Content is protected !!