congress worker protest against congress mla anupma rawat

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत का पुतला, लगाए गंभीर आरोप

विकास कुमार/अतीक साबरी।
पंचायत चुनाव में बुरी तरह हार के बाद कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत के खिलाफ अब उनके अपने कांग्रेसियों ने ही विरोध शुरु कर दिया है। हरिद्वार विधानसभा की गैंडीखाता क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक अनुपमा रावत का पुतला दहन किया और उन पर विकास ना करने का आरोप लगाया। congress worker protest against congress mla anupma rawat
कांग्रेसियों का आरोप है कि विधायक बने 6 माह होने को है लेकिन क्षेत्र में विकास कार्य ठप है। श्यामपुर और लालढांग क्षेत्र की 70 हजार की आबादी की अनदेखी की जा रही हैं। कांग्रेस के विधान सभा ग्रामीण के आईटी सेल के अध्यक्ष विजेंद्र सैनी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गैंडीखाता स्थित हाईवे में हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत का पुतला दहन किया। इन लोगों का आरोप था कि विधायक लालढांग और श्यामपुर क्षेत्र की जनता की अनदेखी कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता ने बदलाव के लिए उन्हें वोट देकर विधायक चुना लेकिन आज तक क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नही किया ।
कहा कि क्षेत्रीय जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने बाहरी वापस जाओ के नारे लगाकर अपना रोष प्रकट किया। बता दें कि जब से अनुपमा रावत विधायक बनी हैं । तब से उनकी ही पार्टी के लोग गाहे-बगाहे उनका विरोध करते नजर आ रहे हैं। पुतला दहन करने वालों में हनीफ, मस्तु गुज्जर, पूर्व सचिव किसान कांग्रेस कमेटी बंटी सैनी, बृजपाल, मोनू और युसूफ गुर्जर उपस्थित रहे।

Share News
error: Content is protected !!