अतीक साबरी।
भाजपा ने क्षेत्र पंचायतों के लिए ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है। इसमें भगवानपुर ब्लॉक से पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल के परिवार से करुणा कर्णवाल को जगह दी गई है। जबकि, भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश की पुत्री आयुषी राकेश और पुत्र अभिषेक राकेश ने हाल ही में भाजपा इसी इरादे से ज्वाइन की थी कि उन्हें ब्लॉक प्रमुख का दावेदार बनाया जाएगा। लेकिन भाजपा ने अपने पुराने लोगों पर ही दांव खेला। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं और एक मुफीद नाम को तलाशा जा रहा है।
::::::::::::::::
इन पांच ब्लॉक में ये होंगे उम्मीदवार
घोषित प्रत्याशियों मे खानपुर से नितीश कुमार, नारसन से कोमल देवी, भगवानपुर से करूणा कर्णवाल, लक्सर से डॉ हर्ष कुमार दौलत और बहादराबाद से आशा नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है।