विकास कुमार/अतीक साबरी।
पुलिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें और उत्पीडन का आरोप लगाते हुए बहादराबाद थाने पर धरना दे रही अनुपमा रावत रात भर धरने पर बैठी रही। सुबह भी वो हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आने का इंतजार करते हुए धरने पर डटी रही। वहीं उनकी दो टूक मांग है कि झूठे मुकदमें वापस लिए जाने चाहिए। उधर, स्वामी यतीश्वरानंद गुट की ओर से अनुपमा रावत पर हल्ला बोलते हुए अनुपमा रावत को अपराधियों की दीदी करार दिया और कहा कि हरिद्वार ग्रामीण के अपराधियों का संरक्षण देकर माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वामी गुट ने अनुपमा के धरने के नौंटकी बताया और कहा कि अपराधी बिल्कुल भी बख्शे नहीं जाएंगे। गौरतलब है कि स्वामी यतीश्वरानंद पर हरिद्वार ग्रामीण में हार के बाद बदले की भावना से काम करने का आरोप लग रहा है। congress mla anumpa rawat target former minister bjp leader swami yatishwaranand
अनुपमा रावत पर ये बयान उनके पूर्व खास धर्मेंद्र प्रधान का भी है। इसके अलावा बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी व अन्य स्वामी गुट के भाजपा नेताओं ने अनुपमा रावत पर हल्ला बोला है। गौरतलब है कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा इस वक्त पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। अनुपमा रावत ने यहां स्वामी यतीश्वरानंद को हराया था जिसके बाद पंचायत चुनाव में अनुपमा रावत की कांग्रेस के हारने के बाद बहुत किरकिरी हुई। अनुपमा रावत का आरोप है कि स्वामी यतीश्वरानंद के इशारे पर उनके समर्थकों को परेशान किया जा रहा है। चुनाव में भी धांधली कर भाजपा के लोगों को जिताया गया है जबकि जो भाजपा में नहीं गए उन पर दबाव डालकर भाजपा में शामिल कराया जा रहा है। जो भाजपा में नहीं जा रहे हैं उन पर मुकदमें किए जा रहे हैं।
————————————
आप ने भी बोला अनपुमा रावत पर हल्ला
वहीं अनुपमा रावत पर आप नेता नरेश शर्मा ने हल्ला बोलते हुए कहा कि जब पंचायत चुनाव में कार्यकर्ता उनको फोन कर रहे थे तब अनुपमा रावत ने फोन नहीं उठाया और अब धरना प्रदर्शन कर नौंटकी कर रही हैं।