land fraud in Haridwar two congress leader and saints booked by police

हरीश रावत के करीबी कांग्रेसी नेता ने पीएम मोदी पर की अमर्यादित टिप्पणी, भाजपा विधायक ने कराया मुकदमा

कुणाल दरगन।
पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी नेता और हरिद्वार कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष कर्णवाल पर पीएम नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इस मामले में ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मनीष कर्णवाल के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ज्वालापुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सुरेश राठौर की ओर से एक तहरीर दी गई थी। साथ ही उसमें फेसबुक के स्क्रीन शॉट थे। इसमें मनीष कर्णवाल द्वारा अमर्यादित टिप्पणी को शेयर करने का आरोप लगा है। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई हैं। वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर विधायक ने पार्टी के आला नेताओं के संज्ञान में भी इस मामले को लाया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी युग पुरुष हैं और पूरी दुनिया में उनके नाम का डंका है। हम उनका अपमान सहन नहीं करेगे। उन्होंने मनीष कर्णवाल के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
आपको बता दें कि मनीष कर्णवाल पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी हैं और कांग्रेस के प्रवक्ता भी हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय भी रहते हैं। लेकिन इस बार फेसबुक पर की गई उनकी टिप्पणी पर केस दर्ज हो गया है।

Share News