पूर्व सीएम के ओएसडी रहे कांग्रेस नेता की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने कराया मुकदमा दर्ज

कुणाल दरगन।
पूर्व सीएम हरीश रावत के ओएसडी रहे और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम शर्मा की मुश्किहेल्पलें बढ गई है। महिला हेल्प लाइन की रिपोर्ट के बाद कनखल पुलिस ने उनकी पत्नी सपना श्री की तरहफ से पूर्व सीएम हरीश रावत के ओएसडी रहे उनके पति और दोनों बेटों के खिलाफ गालीगलौज, मारपीट और हत्या की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस अब कांग्रेसी नेता को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी कर सकती है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व उनकी पत्नी सपना श्री ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि उनके पति पुरुषोत्तम शर्मा अपने घर में किसी दूसरी युवती के साथ रह रहे हैं। सपना श्री ने वैष्णवी अर्पाटमेंट कनखल स्थित घर पर उन्हें रंगे हाथों पकड़ने का दावा भी किया था। इस मामले में कनखल थाने में उनके द्वारा तहरीर भी दी गई थी, अब पुलिस ने उस मामले को महिला हेल्प लाइन भेज दिया था। प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला हेल्प लाइन ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसके बाद कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम शर्मा एवं उनके बेटों देवांश एवं अभिमन्यु के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सपना श्री ने पुरुषोत्तम शर्मा से दूसरी शादी की थी। वहीं कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।

ये भी पढ़े: पूर्व सीएम के करीबी कांग्रेसी नेता पर पत्नी ने लगाया बेवफाई का आरोप, देखें वीडियो

करवाचौथ पर कांग्रेसी नेता को पत्नी का नोटिस, पत्नी ने लगाया था बेवफाई का आरोप

Share News
error: Content is protected !!