सम्पति विवाद में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, हंगामा काटने का आरोप

Kunal Dargan.

सम्पति विवाद को लेकर हंगामा कर रहे युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कैश खुराना को हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में भी कांग्रेसी नेता एवं उसके पिता का शांतिभंग करने के आरोप में चालान का हो चुका है।

मध्य हरिद्वार क्षेत्र की विवेक विहार कालोनी निवासी कांग्रेसी नेता कैश खुराना का अपने चचेरे भाई सन्नी खुराना से हरकी पैड़ी के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट को लेकर विवाद चला आ रहा है। संपत्ति पर सन्नी खुराना काबिज है लेकिन स्वामित्व का दावा कांग्रेसी नेता भी करता रहा है रविवार को युवा कांग्रेसी नेता कैश खुराना अपने समर्थकों के साथ रेस्टोरेंट पर पहुंचकर हंगामा करने लगा। आरोप है कि संपत्ति पर अपना दावा करते हुए किरायेदार से उलझने लगा।
हंगामे की सूचना मिलने पर हरकी पैड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों के समझाने बुझाने पर भी कांग्रेसी नेता शांत नहीं हुआ, वह हंगामा करता रहा। आखिर में पुलिसकर्मी कांग्रेसी नेता केा पकड़कर कोतवाली ले आए। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरंविद रतूड़ी के मुताबिक कांग्रेसी नेता कैश खुराना पुत्र किशोर खुराना निवासी विवेक विहार को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share News
error: Content is protected !!