कुणाल दरगन।
केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बीच फंसे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सोमवार शाम तक हरिद्वार का दौरा करने की संभावना है। सीएम योगी आदित्यनाथ के हरिद्वार आने की सूचना के बाद प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ हरिद्वार में बन रहे उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस का निरीक्षण करेंगे। ये गेस्ट हाउस अलकनंदा होटल के पास भागीरथ नाम से बन रहा है। हालांकि, उनको पहले बद्रीनाथ भी जाना है लेकिन मौसम के कारण कार्यक्रम में देरी हो रही है। वहीं ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कहीं हरिद्वार का दौरा रद्द ना हो जाए। फिलहाल प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। जिला प्रशासन के मुताबिक सीएम योगी हरिद्वार में बन रहे उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के भागीरथ गेस्ट हाउस का निरीक्षण करेंगे और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे थे और यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की थी और पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया था। सोमवार सुबह दोनों मुख्यमंत्रियों को बद्रीनाथ के लिए निकलना था लेकिन दोनों सीएम बर्फबारी के कारण फंस गए।
वहीं अब हरिद्वार आने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार जगदीश लाल ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना मिली है। इसलिए यहां सभी तैयारियां कर ली है।

सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ के बाद हरिद्वार का दौरा , प्रशासन तैयारियों में जुटा
Share News