Chardham Yatra News बद्रीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे दो यात्रियों पर पहाड से बोल्डर आ गिरा। जिससे उनके मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ के जवानों ने दोनों को शवों को बाहर निकाला। दोनों बाइक से लौट रहे थे और हैदराबाद के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
कहां हुई घटना
जनपद चमोली के शनिवार छह जुलाई को पुलिस कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चटवापीपल के पास मोटरसाइकिल सवार 02 युवक पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गये है। दानें बाइक सवार बद्रीनाथ धाम से दर्शन करके ऋषिकेश की ओर वापस लौट रहे थे व अचानक बोल्डर की चपेट में आने से वाहन समेत नीचे दब गए। इनकी शिनाख्त निर्मल शाही, उम्र 36 वर्ष, सत्यनारायण, उम्र 50 वर्ष निवासी हैदराबाद के तौर पर हुई है। Chardham Yatra News
Chardham Yatra News
