रतनमणी डोभाल।
चारधाम यात्रा को लेकर एक बार फिर परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने कानून हाथ में लेना शुरु कर दिया है, जिसका खामियाजा चारधाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों को भुगतना पड रहा है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को पेश आया जहां हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने गिरोह बनाकर चारधाम यात्रा पर जा रहे वाहनों को खुद ही रोकना शुरु कर दिया। मुंबई से आए 17 यात्रियों की मिनी बस को भी रोक दिया गया। घंटों इंंतजार करने और हंगामें के बीच एक महिला बेहोश हो गई जिसके बाद यात्रा पर आई प्रिया जायसवाल नाम की एक लडकी फफक पडी और उसने विरोध कर रहे ट्रैवल कारोबारियों को खरी खेाटी सुनाई। जिसके बाद मामला बिगडता देख ट्रैवल कारोबारियों ने उनके वाहन को जाने दिया। Char Dham Yatra Tour Operator in Haridwar viral video of tourists of Mumbai
————————————————
कौन करेगा कार्रवाई
ट्रैवल कारोबारियों ने आरोप लगाया कि फर्जी ट्रैवल एजेंट नियमों के विपरीत दूसरे राज्यों की गाड़ियों की बुकिंग कर हरिद्वार के रजिस्टर्ड ट्रैवल कारोबारियों को भारी नुकसान पहुंचा रहे है, सरकार को भी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। ट्रैवल कारोबारियों ने इस खेल में परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप भी लगाया। हालांकि जिस बस को लेकर मुंबई के यात्री जा रहे थे वो कर्मशियल वाहन में रजिस्ट्रर थी और हरिद्वार से ही यात्रियो ने बुक किया था लेकिन उसका नंबर यूपी का था। बस इस बात पर वो बिफर गए। वहीं एआरटीओ रश्मि पंत ने मौके पर पहुंच कुछ नॉन कर्मशियल वाहनों को सीज किया। लेकिन यात्रियों के साथ जिस तरह उत्पीडन किया जा रहा है, उस पर कौन कार्रवाई करेगा।
- Haridwar Viral News पिता की मौत के बाद काम के लिए जाती थी मां, अकेली मासूम को मकान मालिक ने बनाया हवस का शिकार
- ऑपरेशन कालनेमि: सौतन से छुटकारा से लेकर विदेश यात्रा में बाधा दूर करने वाला चमत्कारी बाबा गिरफ्तार
- चीला के रिजार्ट में रेव पार्टी, कारोबारियों को खुश करने के लिए बुलाई पंजाब-हरियाणा की लड़कियां, 37 गिरफ्तार, देखें वीडियो
- दर्दनाक हादसा: नौकरी के लिए विदेश जाने के लिए एजेंट से मिलने जा रहे पति पत्नी को ट्रक ने कुचला, बिलखता रहा परिवार
- Haridwar Viral News शादी का झांसा देकर सिपाही पर डेढ़ साल तक यौन शोषण करने का आरोप, इंस्टा पर हुई थी मुलाकात