रतनमणी डोभाल।
चारधाम यात्रा को लेकर एक बार फिर परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने कानून हाथ में लेना शुरु कर दिया है, जिसका खामियाजा चारधाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों को भुगतना पड रहा है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को पेश आया जहां हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने गिरोह बनाकर चारधाम यात्रा पर जा रहे वाहनों को खुद ही रोकना शुरु कर दिया। मुंबई से आए 17 यात्रियों की मिनी बस को भी रोक दिया गया। घंटों इंंतजार करने और हंगामें के बीच एक महिला बेहोश हो गई जिसके बाद यात्रा पर आई प्रिया जायसवाल नाम की एक लडकी फफक पडी और उसने विरोध कर रहे ट्रैवल कारोबारियों को खरी खेाटी सुनाई। जिसके बाद मामला बिगडता देख ट्रैवल कारोबारियों ने उनके वाहन को जाने दिया। Char Dham Yatra Tour Operator in Haridwar viral video of tourists of Mumbai
————————————————
कौन करेगा कार्रवाई
ट्रैवल कारोबारियों ने आरोप लगाया कि फर्जी ट्रैवल एजेंट नियमों के विपरीत दूसरे राज्यों की गाड़ियों की बुकिंग कर हरिद्वार के रजिस्टर्ड ट्रैवल कारोबारियों को भारी नुकसान पहुंचा रहे है, सरकार को भी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। ट्रैवल कारोबारियों ने इस खेल में परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप भी लगाया। हालांकि जिस बस को लेकर मुंबई के यात्री जा रहे थे वो कर्मशियल वाहन में रजिस्ट्रर थी और हरिद्वार से ही यात्रियो ने बुक किया था लेकिन उसका नंबर यूपी का था। बस इस बात पर वो बिफर गए। वहीं एआरटीओ रश्मि पंत ने मौके पर पहुंच कुछ नॉन कर्मशियल वाहनों को सीज किया। लेकिन यात्रियों के साथ जिस तरह उत्पीडन किया जा रहा है, उस पर कौन कार्रवाई करेगा।
- Dm Haridwar IAS Karmendra Singh हरिद्वार सहित छह जनपदों में आंधी—तूफान की संभावना, बताया क्या नहीं करना है, पढ़िए
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि
- Uttarakhand UCC live in Relationship हरिद्वार नौ जोड़ो ने बिना शादी लिवइन रिलेशनशिप के लिए किया आवेदन, कितने हुए अस्वीकृत
ये तो होना ही है और चुनो गैर उत्तराखण्डी सरकार जिसने दिल्ली और लखनऊ से संचालित होना है
कहाँ हैं अब भाजपा और कांग्रेस और आप और सपा और बसपा या अन्य बाहरी दल क्यों मौन हैं।
क्या ये सब वोट लेने के लिए हैं?