चंद्रशेखर जोशी।
गुरुवार को चमोली के जोशीमठ में ऋषिगंगा नदी में अचानक से पानी बढना शुरु हो गया। जिसके चलते सुरंग में भी पानी आने लगा और सुरंग में लापता मजदूरों को तलाशने के काम प्रभावित हुआ। वहीं आस’पास के लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया। हालांकि, कुछ देर काम रुकने के बाद बचाव कार्य को फिर से शुरु कर दिया गया।
उधर, पानी आने से बचाव कार्य में मुशिकलें आ रही हैं। हालांकि नदी का जलस्तर क्यों बढा और पानी कहां से आया इसकी अभी जानकारी नहीं लग पाई है। वहीं लापता मजदूरों के अपने चमोली में ही इंतजार कर रहे हैं और राहत बचाव कार्य रुकने से उनका सब्र भी जवाब देने लगा है। हालांकि, कुछ देर काम रुकने के बाद बचाव कार्य को फिर से शुरु कर दिया गया। लापता मजदूरों केा तलाशने के लिए लगातार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सेना के जवानों के साथ दिन रात काम कर रही हैं।
प्रशासन के मुताबिक अभी आपदा में 170 लोग लापता है और 34 लोगों के शव अभी तक मिल चुके हैं, इनमें से नौ लोगों की शिनाख्त हो चुकी है। वहीं 12 मानव अंग भी क्षत विक्षत हालत में बरामद किए गए हैं।

चमोली आपदा: ऋषिगंगा नदी में फिर बढ़ा पानी, बचाव कार्य प्रभावित, बढ़ी मुश्किलें
Share News