WhatsApp Image 2022 08 09 at 12.19.33 PM

महिलाओं में दहशत फैलाने वाला बिजनौर का गिरोह हत्थे चढ़ा, शौक पूरे करने को बनाते थे निशाना

विकास कुमार।
हरिद्वार सिटी एरिया में महिलाओं को निशाना बनाकर चेन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कनखल पुलिस ने बिजनौर के बदमाशों को पकडा है। ये बदमाश सुनसान इलाकों में महिलाओं केा निशाना बनाते थे। इनकी शिनाख्त कुलदीप, विशाल निवासी मंडावर बिजनौर और सचिन निवासी महाराजपुर लक्सर के तौर पर हुई है। तीनों अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।


धूम सीरिज फिल्में देखकर बनाया प्लान
चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि आरोपी सिडकुल के एक मकान में किराए पर रहते थे और उनके खर्चे बहुत ज्यादा थे जिस कारण उन्होंने जरायम का पेशा अपनाया। उन्होंने बताया कि धूम फिल्म देखकर आरोपियों ने चेन स्नेचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने का प्लान बनाया। कनखल में सात अगस्त को भी इन्होंने महिला को निशाना बनाया था। पुलिस इनके मदद करने वालों की तलाश कर रही है।

खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें

Share News