CDO haridwa prattek Jain ordered to cancel camp amid panchayat elections

पंचायत चुनाव की तैयारियों के चलते सीडीओ ने दिए महत्वपूर्ण आदेश, नहीं होगा ये काम

विकास कुमार/अतीक साबरी/अतहर अंसारी।
हरिद्वार में पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पूरी मशीनरी को पंचायत चुनाव की तैयारी में झोंक दिया गया है। इसी के चलते 22 अगस्त से 2 सितम्बर तक हर विकास खण्ड में लगने वाले कल्याण शिविरों को स्थगित कर दिया गया है। सीडीओ प्रतीक जैन ने आदेश देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के आरक्षण के अंनतिम प्रकाश के बाद चुनाव की तैयारियां की जा रही है जिसके चलते अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से पंचायत चुनाव में लगे हुए हैं।
इसलिए सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए लगाए जाने वाले शिविरों में अधिकारी नहीं पहुंच सकते हैं जिसके चलते इन कल्याण शिविरों को स्थगित कर दिया गया है। वहीं सीडीओ ने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में इन शिविरों को लगाया जाएगा। गौरतलब है कि ओबीसी आरक्षण की अंनतिम सूची शनिवार को जारी कर दी गई थी और इसके बाद आपत्तियों को सुना जाना है। जिला प्रशासन 27 अगस्त तक आरक्षण की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को दे देगा जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव को सकते हैं। CDO haridwa prattek Jain ordered to cancel camp amid panchayat elections

ये भी पढें : पंचायत चुनाव: ओबीसी आरक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की सूची, कहां कम हुई सीटें, पढिए सारी सूची

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!