उत्तराखंड ने कराया उत्तर प्रदेश की निर्माण एजेंसी पर धोखाधड़ी का केस

चंद्रशेखर जोशी।

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी ने सरकार की अनुमति के बाद उत्तर प्रदेश की निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के खिलाफ ज्वालापुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के लेखाकार राधेश्याम ने बताया कि शासन द्वारा उत्तराखंड संस्कृत अकादमी परिसर रानीपुर झाल में आवासीय इमारत का निर्माण किया जाना था। इसके लिए शासन की शर्तों के अनुसार उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को करीब दो करोड़ 39 लाख रुपए में ठेका दिया गया था। इसका अनुबंध सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों के आधार पर ही यूपी निर्माण निगम के साथ किया गया था। लेकिन यूपी निर्माण निगम अपने खातों में पैसा लेने के बावजूद निर्माण नहीं कर पाया और कार्य को अधूरा ही छोड़ दिया। इस मामले में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के प्रशासकों ने उत्तराखंड सरकार को अवगत कराया और हाल ही में सरकार ने इस लापरवाही पर उत्तराखंड संस्कृत अकादमी को यूपी निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति दी थी।

इसी आधार पर शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली में एक तहरीर यूपी निर्माण निगम की धोखाधड़ी के संबंध में ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी को दी गई ।ज्वालापुर थानेदार प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल यूपी निर्माण निगम के संबंधित अफसरों को इसमें आरोपी बनाया गया है। जाँच के बाद यह पता लग पाएगा कि आखिर धोखाधड़ी किस स्तर पर हुई है फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं जब हमने यूपी निर्माण निगम के अफसरों का पक्ष जानना चाहा तो काफी प्रयास के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

 

Share News
error: Content is protected !!