कार नहर में गिरी, दो बच्चों सहित मां डूबी, रुड़की से हरिद्वार आ रहा था परिवार

विकास कुमार।

गुरुवार शाम रुड़की की और से आ रही एक कार जवालापुर रानीपुर झाल के पास दीवार तोड़ते हुए सीधे गंगनहर में समा गई। इसमें दो बच्चों सहित मां नहर में डूब गए। जबकि पिता ने किसी तरह अपनी जान बचाई वही चालक भी कार के साथ डूब गया।
ज्वालापुर के पांव धोई निवासी गुलफाम अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ कार में रुड़की से वापस लौट रहे थे जबकि गाड़ी ड्राइवर मंसूर निवासी कस्साबान चला रहा था। रानीपुर झाल के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर मंसूर नियंत्रण खो बैठा और दीवार से टकराने के बाद कार गंगनहर में जा गिरी।हालांकि कार का दरवाजा किसी तरह खोल पाने में कामयाब हुआ गुलफाम पानी ने बाहर आने में कामयाब हो गया। लेकिन गुलफाम की पत्नी शाहिना, छह साल का बेटा अलीशान, दो साल की बेटी गुलिश्ता और ड्राइवर मंसूर कार सहित गंगनहर में डूब गए। हादसे से ज्वालापुर के पांवधोई इलाके में कोहराम मचा है। बड़ी संख्या में लोग दुर्घटनास्थल पर जमा हैं, अंधेरो होने के कार देर रात तक कर के बारे में कुछ पता नही लग पाया। वही पुलिस के आला अफसरों ने मौके पर पहुंच घटना का जायज़ा लिया। जवालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. हालांकि देेर राात कार को र निकल लिया गया।


Share News
error: Content is protected !!