*बुग्गावाला एसओ प्रशांत बहुगुणा का खनन माफियाओं पर चला चाबुक*

बुग्गावाला एसओ प्रशांत बहुगुणा का खनन माफियाओं पर चला चाबुक

अतीक साबरी।
अवैध खनन की शिकायत पर बुग्गावाला एसओ प्रशांत बहुगुणा ने टीम को साथ लेकर बनजारेवाला स्थित एक स्टोन क्रेशर पर छापा मारा है, टीम ने क्रेशर में खनन कर रहे तीन टैक्टर ट्राली व एक एच एम मशीन को कब्जे में लिया है, पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है, एसओ बुग्गावाला प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि स्टोन क्रेशर की आड़ में कुछ खनन माफिया अवैध खनन कर रहे थे जिसकी सूचना लगतार मिल रही थी पुलिस के पहुचने से पहले ही खनन माफिया मौके से फरार हो जाते थे,बुधवार की सुबह सटीक सूचना पर पुलिस टीम को साथ लेकर बनजारेवाला स्थित एक स्टोन क्रशर पर छापा मारकर मौके से खनन कर रहे तीन टैक्टर ट्राली,व एक एच एम मशीन को पकड़ कर थाने ले आई है, पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा रहा, वही एसओ प्रशांत बहुगुणा का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में अवैध खनन नही होने दिया जाएगा, खनन माफियाओं पर आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Share News
error: Content is protected !!