BSP MLA sarvat kareen ansari could not take oath properly see video

उत्तराखण्ड: बसपा विधायक शपथ लेते हुए फंसे, लिखा कुछ था पढ़ा कुछ, देखें वीडियो

अतीक साबरी/विकास कुमार।


उत्तराखण्ड में विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान हरिद्वार से जीत कर गए बसपा विधायक शपथ लेते हुए फंस गए। मंगलौर में काजी निजामुद्दीन को हराकर सदन पहुंचे बसपा के विधायक सरवत करीम अंसारी जब एक बार शपथ नहीं ले पाए तो प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें दोबारा शपथ लेने के लिए बोला लेकिन दोबारा भी सरवत करीम ठीक से शपथ नहीं पढ गए, इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें इमला की तरह बुलवाकर शपथ दिलाई। वहीं सरवत करीम अंसारी इस दौरान कई शब्दों को कुछ का कुछ पढते नजर आए। हालांकि वो ये भी कह रहे थे कि मैटर बीच में कटा हुआ है। उनका ये वीडियो सामने आया है। BSP MLA sarvat kareen ansari could not take oath properly see video

Share News
error: Content is protected !!