कुणाल दरगन।
हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में विवाहिता की अश्लील फोटो वायरल करने के पीछे देवर का हाथ सामने आया है। पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के कारण देवर ने फोटो वायरल कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर के मालियान क्षेत्र की एक विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किसी व्यक्ति ने उसकी और उसके पति की फोटो एडिट करते हुए अश्लील बनाकर व्हाटसएप ग्रुप में वायरल कर दी। फोटो के साथ आपत्तिजनक बातें लिखकर विवाहिता का मोबाइल नंबर भी वायरल किया गया। ग्रुप में विवाहिता का पड़ोसी भी जुड़ा हुआ था। उसने फोटो देखकर विवाहिता को पहचान लिया और उसके पति को पूरा मामला बताया। जिससे विवाहिता और उसके पति के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की। जिस मोबाइल नंबर से व्हाटसएप ग्रुप में फोटो डाली गई थी, उसके बारे में जानकारी जुटाई। कड़ी से कड़ी जुड़ने पर चचेरे देवर का हाथ पकड़ में आया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि विवाहिता के चचेरे देवर गोविंद कुमार निवासी मेहतान ज्वालापुर ने फोटो एडिट कर वायरल की थी। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
————
दहेज हत्या में पति गिरफ्तार
दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो दिन पहले ही मायके वालों ने एसएसपी से मुलाकात कर गिरफ्तारी की मांग की थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर सुभाषनगर निवासी पूजा की शादी जनवरी 2020 में जमालपुर निवासी सन्नी से हुई थी। करीब डेढ़ माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में पूजा की मौत हो गई थी। ससुरालियों का कहना था कि अचानक तबियत बिगड़ने पर विवाहिता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, मायके वालों ने आरोप लगाया था कि दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या हुई है। परिवार ने पति सन्नी सहित सास आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तीन दिन पहले मायके वालों ने एसएसपी से मुलाकात कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी। मंगलवार को एक पुलिस टीम ने जमालपुर से आरोपित सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कृष्ण व कांस्टेबल पंकज देवली शामिल रहे।