ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर पुल गिरा, कितने वाहन फंसे पढ़िए, देखें वीडियो

विकास कुमार।

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी के पास पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। जिसके कारण दो लोडर वाहन और एक कार नदी में जा गिरी। हालांकि समय रहते छोटे लोडर वाहन और कार चालक तीनों लोगों को बाहर निकाल दिया गया था। हादसे में एक बाइक भी गिरी थी लेकिन बाइक को स्थानीय लोगों ने तुरंत बाहर निकाल लिया था। वहीं हादसे में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नही है। राहत और बचाव कार्य जारी है और आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। हालांकि बताया जा रहा है कि जो पुल क्षतिग्रस्त हुआ है वह 1964 में बना था और अभी इसकी जांच की जा रही है कि पुल के क्षतिग्रस्त होने का कारण क्या है।

हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। गनीमत रही कि उस वक्त ज्यादा वाहन वहां से नहीं गुजर रहे थे। क्योंकि ऋषिकेश देहरादून मार्ग को जोड़ने के लिए यह पुल अहम है। अब रानीपोखरी और आसपास के लोगों को देहरादून जाने के लिए नेपाली फॉर्म से होकर जाना पड़ेगा। वही प्रशासन ने दावा किया है कि पुल का एरिया क्षतिग्रस्त हुआ है उसको ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।

Share News
error: Content is protected !!