विकास कुमार/अतीक साबरी/फरमान खान।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर अलग-अलग इलाकों में शादी करके दूल्हों को लूटने वाली कथित लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुल्हन के अलावा गिरोह में शामिल पति-पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने दो लाख रुपए लेकर राजस्थान के चुरु के युवक की शादी उत्तराखण्ड के कोटद्वार की रहने वाली ज्योति ऊर्फ पूजा से कराई थी। lootre dulhan arrested by the police

सुहागरात में दुल्हे की दी नींद की गोलियां
पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी तांबा खेड़ी रामसराताल जिला चुरु राजस्थान की शादी ज्योति ऊर्फ पूजा से 15 अगस्त को दो लाख रुपए लेकर कराई गई थी। दुल्हों को ढगने वाले इस गिरोह का सरगना राजेंद्र निवासी बहसूमा जिला मेरठ हाल निवासी आदर्श नजीबाबाद जनपद बिजनौर और उसकी पत्नी पूनम है। जिन्होंने ज्योति ऊर्फ पूजा पुत्री मंगल शर्मा निवासी ग्राम दुगड़डा थाना कोटद्वार उत्तराखंड के साथ मिलकर कई लोगों को निशाना बनाया। 15 अगस्त को मनोज से शादी के बाद ज्योति खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दूल्हे और अपने ससुरालियों को बेहोश कर घर से शादी के जेवरात नकदी व उपहार आदि लेकर फरार हो गई थी। इस संबंध में मनोज ने 16 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। 19 अगस्त को आरोपी राजेंद्र उसकी पत्नी पूनम और लुटेरी दुल्हन ज्योति ऊर्फ पूजा को गिरफ्तार कर लिया।
खबरों को व्हाट्सएप पर पानी के हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें