प्रेमिका का बर्थडे विश करने पहुंचा प्रेमी
रतनमणी डोभाल। प्रेमिका का बर्थडे विश करने पहुंचा प्रेमी
आधी रात में प्रेमिका का बर्थडे विश करने पहुंचे एक प्रेमी को गली के कुत्तों ने दौड़ा लिया। कुत्तों से पीछा छुडाकर भाग रहे प्रेमी का केक भी नीचे गिर गया। हालांकि इस दौरान कुत्तों ने प्रेमी के पीछे काट लिया था। लिहाजा, प्रेमी को सुबह जिला अस्पताल में लाइन में लगकर इंजेक्शन लगवाना पडा। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। लेकिन प्रेमी ने बेइज्जती से बचने के लिए प्रेमिका से घटना नहीं बताई और बुखार होने का बहाना बना दिया।
हरिद्वार की इस कॉलोनी का मामला
मामाल हरिद्वार के कनखल की एक कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला एक युवक की कथित गर्लफ्रेंड का बर्थडे था। प्रेमी ने प्रेमिका से केक लाकर काटने का वायदा किया था। प्रेमी आधी रात में कॉलोनी में पहुंचा भी लेकिर प्रेमिका के घर तक पहुंचा पाता, उससे पहले ही प्रेमी का गली के कुत्तों से सामना हो गया। कुत्ते प्रेमी पर टूट पडे। इससे प्रेमी का केक भी गिर गया। किसी तरह प्रेमी ने अपनी जान बचाई और घर पहुंचा। सुबह प्रेमी दोस्त को लेकर सीधा जिला अस्पताल पहुंचा। यहां कुत्ते काटने का इंजेक्शन लगवाया। वहीं मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कुछ दिन पहले पिटा था प्रेमी
ऐसा ही एक मामला ज्वालापुर क्षेत्र की एक कॉलोनी में भी देखने को आया था। जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को घरवालों ने पकड लिया था और उसकी कुटाई कर दी थी। हालांकि मामला बाद में रफा दफा कर दिया था।
Average Rating