विकास कुमार/अतीक साबरी।
Boss raped Delhi girl in Haridwar with his partner
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली नजफगढ की 24 वर्षीय युवती ने अपने बॉस और उसके एक दोस्त पर शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद रेप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
माधुरी (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि वो दिल्ली की SHRI SAI DAMAGE FOOD RECYCLER PVT. LTD. COMPANY में काम करती है। 27 अगस्त को उसके बॉस अनिल ठाकुर, उनके पार्टनर राहुल ऊर्फ आसिफ व उनके दो साथी फुरकान व मोमिन के साथ वो हरिद्वार आई थी। राहुल, फुरकान, मोमिन अलग होटल में रुके थे और अनिल लडकी को अपने फ्लैट में ले आए थे। यहां रात में राहुल व अन्य लोग भी आ गए और रात में डिनर के वक्त इन्होंने जबरदस्ती ड्रिंक कराई, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था। इसके बाद रात में माधुरी अपने कमरे में सोने चली गई, जहां अनिल और राहुल ऊर्फ आसिफ ने उसके साथ गैंगरेप किया और अप्राकृतिक गुदा मैथुन भी किया।
सुबह जब उठी तो अपनी हालत देखकर उसने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और अपनी मां को फोन किया, जिन्होंने उसे दिल्ली से हरिद्वार आकर आजाद कराया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Read this also :
खबरों को व्हाटसप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े