हरिद्वार: हलवाई की दुकान में ब्लास्ट, बीस से ज्यादा घायल, पढ़ें सबके नाम, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

कुणाल दरगन।
हरिद्वार जनपद के मंगलौर कस्बे में बालाजी स्वीट्स की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से बीस से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें देहरादून रैफर किया गया है। वहीं कुछ को सिविल तो कुछ को निजी अस्पताल में भर्ती कराय गया है।
see video here —

पुलिस ने बताया कि घायलों में आशीष कुमार गर्ग पुत्र भूषण लाल निवासी मौ. सरबज्ञान, हर्ष गर्ग पुत्र आशीष गर्ग, पंकज कश्यप पुत्र ओमपाल निवासी पीपली, इकराम पुत्र मोनू, दीप चंद उर्फ दीपू पुत्र नानू निवासी बाराबांकी, फरीद पुत्र एजाज निवासी टांडाखेड़ा, सूरज पुत्र भोपू निवासी लखनउ, कुलदीप निवासी पनियाला, दरेशना पत्नी नरेश, रानी पुत्री नरेश, सरफरार पुत्र नौशाद निवासी झबरेड़ा, अनिल पुत्र चंद्रभान, सचिन पाल पुत्र मदन पाल निवासी मुंडेट, अक्षय पुत्र मुकेश, मिंटू कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी थीथकी, अशरफ पुत्र लियाकत निवासी अकबरपुर, अमरीश पुत्र आत्माराम निवासी थीथकी, शाकिब पुत्र सलीम निवासी गाडोवाली, नौशाल पुत्र अशरफ, सविता पत्नी नवीन धीमान निवासी लिब्बरहेडी, उधम सिंह, शिव, मोहन, जमशैद, सलीम, विनोद और बृजमोहन भाटिया शामिल हैं।
मंगलौर सीओ अभय सिंह ने बताया कि हलवाई की दुकान बाजार में थी और त्यौहारी सीजन होने के कारण बाजार में लोग खरीदारी कर रहे थे। हादसे की वजह सिलेंडर फटना बताया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी दस घायलों को कोरोनेशन, दो को एम्स व बाकी को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।  कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है। राहत व बचाव कार्य जारी है।

Share News
error: Content is protected !!