तेज़ धमाके से दहला शिवालिक नगर, मंगलौर जैसा हादसा होने से बचा

कुणाल  दरगन।

शिवालिक नगर हरिद्वार में स्थित एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर में तेज धमाके हो गया। इससे आस पास की दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ। पुलिस और दमकल विभाग के फायर फाइटर ने किसी तरह आग और काबू किया। वही हादसे के वक़्त दुकानों बीके आसपास काफी कम भीड़ थी। इस कारण किसी के हताहत होने की खबर नही है। लेकिन आस पास की तीन दुकानों को काफी नुकसान हुआ है।

पुलिस के मुताबिक करीब 10 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। रानीपुर कोतवाल योगेश देव ने बताया कि हादसे की वजह सिलेंडर में आग लगना रहा और इसके बाद धमाका हो गया और सिलेंडर घर की छत फाड़कर बाहर निकल गया। हालांकि आग क्यों लगी इसका अभी पता नही लग पाया है।

दीवाली के कारण लोग पूजा आदि के लिए घरों में थे इसलिए बाज़ार में ज़्यादा भीड़ नही थी, वरना रूड़की के मंगलोर जैसा हादसा हो सकता था। आपको बता दें कि मंगलोर में कुछ दिन पहले गोपाल जी स्वीट्स में सिलेंडर फटने से हादसा हो गया था जिसमे एक मौत और करीब 30 लोग घायल हुए थे।

 

Share News
error: Content is protected !!