विकास कुमार/बिंदिया गोस्वामी।
हरिद्वार रानीपुर विधानसभा में भाजपा के युवा नेता तुषार गौड लड्डू की अचानक हुए देहांत ने सबको गमजदा कर दिया है। तुषार रानीपुर में भाजपा विधायक आदेश चौहान के बहुत करीबी थे और अपने हंसमुख अंदाज के चलते खासोआम में काफी लोकप्रिय थे। तुषार गौड की डेढ माह पहले ही शादी हुई थी और बताया जा रहा है कि पिछले पंद्रह दिनों से वो बीमार चल रहे थे।
———————
मंगलवार को अचानक गिर गया आक्सीजन लेवल
भाजपा के वरिष्ठ नेता और तुषार गौड के करीब से जानने वाले अतुल वशिष्ठ ने बताया कि तुषार पिछले पंद्रह दिनों से बीमार चल रहे थे। उनको निमोनिया की शिकायत थी। अस्पताल से कल ही उनको छुट्टी मिली थी और वो घर आए थे। लेकिन उनका आक्सीनज लेवल अचानक गिर गया और साथ ही हृदय घात आया। जिसके कारण उनका देहांत हो गया। हालांकि उनको कोरोना नहीं हुआ था और कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बावजूद इसके उनका आक्सीजन लेवल अचानक गिर गया। तुषार की डेढ माह पहले ही शदी हुई थी। तुषार के अचानक चले जाने पर भाजपा विधायक आदेश चौहान, जयपाल चौहान, उज्जवल पंडित, राजबीर चौधरी, संजय पालीवाल, वरुण बालियान आदि ने खेद प्रकट किया है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117