विकास कुमार।
हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर रेप करने जैसा संगीन आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने वाली भाजपा नेत्री ने वीडियो जारी कर अपना केस वापस लेने का दावा किया है। इस संबंध में एक शपथ पत्र भी दिया गया है, जिसमें उन्होंने बिना किसी दबाव के अपना केस वापस लेने की बात कही है। यही नहीं भाजपा विधायक को कुछ दिनों पहले तक बलात्कारी बताने वाली भाजपा नेत्री अब उन्हें गुरु तुल्य बता रही है। हालांकि ये कोर्ट तय करेगा कि महिला के शपथ पत्र को मानती है या नहीं।
भाजपा नेत्री ने वीउियो संदेश में कहा कि वो अब अपना केस नहीं चलाना चाहती हैं और अपना केस वापस ले रही है। भाजपा विधायक सुरेश राठौर को वो गुरु तुल्य बताकर उनसे माफी भी मांग रही है। उधर, शपथ पत्र में भी उनहोंने ये ही बात कही है।
वहीं भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने इस संबंध में कहा मैं अभी दिल्ली हूं और मेरे पास भी ये वीडियो आया है। उन्होंने कहा कि मैंर शुरु से से ही आरोपों को गलत बता रहा था और अगर अब महिला को समझ आ गई हैं तो मैं ईश्वर से उसके लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि महिला के जरिए एक षडयंत्र दो राजनीतिक दलों ने रचा था। इस मामले की जांच होनी चाहिए और षडयंत्रकारियों को सजा मिलनी चाहिए।
::::::::::::::
विधायक की शिकायत पर जेल गई थी महिला
भाजपा विधायक पर रेप का मुकदमा दर्ज होने से पहले भाजपा विधायक ने महिला भाजपा नेत्री के खिलाफ वीडियो बनाकर ब्लेकमेलिंग का आरोप लगाया था। जिसमें पुलिस ने महिला और दो कथित पत्रकारों सहित उसके पति को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद महिला ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच चल रही है।
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117