BJP MLA Suresh Rathore हरिद्वार के पूर्व भाजपा नेता और उनकी दूसरी पत्नी उर्मिला सुरेश राठौर के बीच चल रही जंग आखिरकर समाप्त हो गई। सहारनपुर में प्रेस वार्ता में सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर एक साथ आए और दोनों ने एक दूसरे के रिश्ते को स्वीकृति दी। वहीं दोनों ने ये भी आरोप लगाया कि उनके रिश्ते तो तोड़ने के लिए कुछ लोग साजिश रच रहे थे, इसमें दिल्ली, हरिद्वार और ऋषिकेश के लोग शामिल हैं।
BJP MLA Suresh Rathore

ब्लैकमेलिंग के मुकदमों से लेकर अश्लील वीडियो वायरल करने तक के लिए मुकदमें
भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने उर्मिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था उर्मिला ने भी सोशल मीडिया पर सुरेश राठौर के कई वीडियो जारी कर उनकी असलियत सबको बता दी। बात यहां तक पहुंची कि विधायक सुरेश राठौर की बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मुकदमा भी दर्ज हुआ इसमें भी उर्मिला पर सवाल खडे हुए। मारपीट तक नौबत पहुंचने के बाद अब दोनों ने पूरे विवाद का पटापेक्ष कर लिया।
BJP MLA Suresh Rathore
उर्मिला का दावा नेपाल में हुई शादी, पहली पत्नी ने भी स्वीकारा
प्रेस वार्ता में उर्मिला सनावर ने दावा किया है कि उनका पति से तलाक होने के बाद उन्होंने विधायक सुरेश राठौर की शरण ली और दोस्ती के बाद दोनों ने नेपाल में शादी कर ली। उर्मिला ने दावा किया कि अब पूरा परिवार एक है और सुरेश राठौर की पहली पत्नी और बेटी ने भी उनको स्वीकार लिया है। वहीं उन्होंने दावा किया कुछ लोग सुरेश राठौर और उनके बीच विवाद का कारण है और साजिश के तहत वो सुरेश राठौर के खिलाफ काम कर रहे थे। अब हम ऐसे लोगों को बेनकाब कर देंगे।